जाने ये किसकी साज़िश थी , जो ये नज़रें फ़िर तुझपे आज जा थमीं
तेरी ज़िल्द का सौंधापन ,
तेरे कुरकुरे पन्नों की खनक ,
तेरी धूल की परत का स्वाद ,
तेरी स्याही का उड़ा काला रंग ,
सब कुछ पहले जैसा , आज भी।
सच कहते हैं, पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता।
आज भी तेरे शब्दों में उलझ जाना,
तुझे छूने पे मेरी उँगलियों का इतराना , बड़ा याद आता है।
तेरे पीले पन्नों ने आज फिर मुझे ज़िंदा किया है ,
वो पन्ने जिनपर कभी मेरी लेखनी की हुकूमत हुआ करती थी।
तूने अपनी चाहत में मक़ाम जो ये पाया है ,
ले आज तेरा बादशाह, फिर लौट आया है।
---- सृजन
तेरी ज़िल्द का सौंधापन ,
तेरे कुरकुरे पन्नों की खनक ,
तेरी धूल की परत का स्वाद ,
तेरी स्याही का उड़ा काला रंग ,
सब कुछ पहले जैसा , आज भी।
सच कहते हैं, पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता।
आज भी तेरे शब्दों में उलझ जाना,
तुझे छूने पे मेरी उँगलियों का इतराना , बड़ा याद आता है।
तेरे पीले पन्नों ने आज फिर मुझे ज़िंदा किया है ,
वो पन्ने जिनपर कभी मेरी लेखनी की हुकूमत हुआ करती थी।
तूने अपनी चाहत में मक़ाम जो ये पाया है ,
ले आज तेरा बादशाह, फिर लौट आया है।
---- सृजन
No comments:
Post a Comment